गाज़ियाबाद, जुलाई 13 -- लोनी, संवाददाता। लोनी थाना क्षेत्र की इंद्रप्रस्थ कालोनी में चोरों ने 30 जून को घर से नकदी व आभूषण चुरा लिये। घटना के समय पीड़ित परिवार समेत पैतृक गांव मां के अंतिम संस्कार में गया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इंद्रप्रस्थ कालोनी निवासी पंकज कुमार की मां का देहांत 23 जून को हो गया था। वह परिवार के साथ अपने पैतृक गांव गये थे। घर पर किराएदार के साले को छोड़ गए थे। उन्होंने बताया कि 30 जून को किराएदार आनंद कुमार ने फोन करके बताया कि घर में चोरी हो गई है। 11 जुलाई को घर लौटने के बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चोर घर से नकदी और आभूषण ले गए हैं। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...