रुद्रपुर, जून 5 -- किच्छा। राघव नगर में चोरो ने घर में घुसकर 75 हजार रुपये चुरा लिए। गृह स्वामी ने पुलिस को तहरीर दी। राकेश कुमार एडवोकेट निवासी ग्राम राघवनगर ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात वह और उसके भाई घनश्याम प्रजापति व दिलीप प्रजापति खाना खाकर सो गये। सुबह नींद खुली तो देखा कि घर के पश्चिम वाला दरवाजा खुला है। उसके बड़े बक्से के बाहर नीला बैग खुला व बिखरा पड़ा था। जिसमें रखे लगभग 75 हजार रुपये चोरों ने चुरा लिए थे। राकेश ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...