गाज़ियाबाद, अप्रैल 27 -- लोनी, संवाददाता। थाना अंकुर विहार क्षेत्र स्थित रामपार्क कालोनी से चोरों ने शनिवार रात घर के बाहर खड़ी स्कारपियो कार चुरा ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रामपार्क कालोनी निवासी गफूर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह घर से ही टूर एंड ट्रैवल्स का कार्य करते है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात उन्होंने स्कारपियो कार घर के बाहर खड़ी की थी। देर रात चोरों ने घर के बाहर से कार चुरा ली। सुबह होने पर उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...