रुडकी, जून 29 -- श्यामनगर रुड़की निवासी रेखा ने गंगनहर कोतवाली में रविवार को तहरीर देकर बताया कि वह 15 जून को मकान में ताला लगाकर मुजफ्फरनगर स्थित मायके गई थी। 27 जून की शाम को जब वह वापस आई तो मकान का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने मकान के अंदर अलमारी का ताला तोड़कर आभुषण चोरी कर लिए। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने जेठ के बेटे की शादी के लिए आभूषण को बनवाकर रखे थे। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...