बगहा, दिसम्बर 19 -- बेतिया। बेतिया पुलिस जिले में घुसे लग्जरी कार सवार अपराधियों ने एक घंटे में नौतन व बेतिया नगर थाना क्षेत्र में 12 किलोमीटर की दूरी में स्थित एसबीआई के दो एटीएम को काटकर 23.52 लाख रुपये उड़ा लिये। अपराधी पहाड़पुर की तरफ से नौतन के गहिरी कचहरी चौक स्थित एटीएम पर गाड़ी से पहुंचे। उस वक्त एटीएम की सुरक्षा में तैनात चौकीदार चुमन पासवान आधा किमी दूर स्थित गांधी चौक के एटीएम में सुरक्षा के लिए गये थे। 11.30 बजे चुमन कचहरी चौक पहुंचे तो देखा कि एटीएम काटा जा चुका है। अपराधी पैसा लेकर फरार हो गए हैं। उसने घटना की सूचना नौतन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान को दी। महज 18 मिनट में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। इसकी पुष्टि एटीएम के सामने स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से हुई है। उसके बाद अपराधियों ने बीच से ही बेतिया जाने ...