बक्सर, जुलाई 17 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के बाजार समिति रोड से चोरों ने एक पंचायत सचिव की बाइक चुरा ली। इस संबंध में पंचायत सचिव ने टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। बाजार समिति रोड निवासी नंदकिशोर कुमार के मुताबिक वे सदर प्रखंड में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं। बीते बुधवार को दिन में अपने कमरे के सामने बाइक खड़ी की। एक घंटे के भीतर ही बाइक वहां से गायब कर दी गई। काफी प्रयास के बावजूद बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद पंचायत सचिव ने टाउन थाना में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...