उन्नाव, मई 3 -- सोहरामऊ। सोहरामऊ कस्बा के रहने वाले रिटायर्ड दरोगा माता प्रसाद अवस्थी के दरवाजे पर सोहरामऊ बाजार में खड़ी ट्राली को चोरों ने गुरुवार रात पार कर ले गए। सुबह खेत की ओर जा रहे माता प्रसाद ने सोहरामऊ बाजार से अपनी ट्राली को गायब मिली। तब उन्होंने खोजबीन अपने स्तर से करने की कोशिश की। मगर ट्राली नहीं मिल सकी। इस संबंध में पीड़ित माता प्रसाद ने बताया कि चोरो ने एक लाख का नुकसान कर दिया है। थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। कस्बे में लगे सीसी कैमरे देखे जा रहे है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...