मेरठ, मई 21 -- सदर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने सैन्य अफसर के घर की ग्रिल उखाड़कर हजारों का नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना के समय सेना अफसर अवकाश पर गए हुए थे। पड़ोसियों से जानकारी मिलने पर मेरठ पहुंचे अफसर ने एक व्यक्ति को नामजद करते हुए चोरी की तहरीर दी है। नोएडा निवासी सैन्य अफसर मेरठ में तैनात हैं और कैंट क्षेत्र में एचएमवीएल रोड पर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि 17 मई को वह अवकाश लेकर नोएडा स्थित अपने घर गए थे। 19 मई को पड़ोस में रहने वाले एक दोस्त ने फोन कर जानकारी दी कि उनके घर के बेडरूम की ग्रिल टूटी हुई है। वह घर पहुंचे और ताला खोलकर भीतर गए तो चोरी का पता लगा। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बदमाश घर से 15 हजार रुपये, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, शराब की बोतलें और कुछ सामान चोरी कर ले गए। सैन्य अफसर ने कुछ दिनों से कॉलोनी में काम क...