सीतामढ़ी, फरवरी 10 -- पुपरी। पुपरी कोर्ट परिसर से अज्ञात चोरों ने आवश्यक कार्य से आए व्यक्ति का बाइक चोरी कर ली है। इस घटना को लेकर सिंघबारा थाना के सनकपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार कुशवाहा ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में अभिषेक ने बताया है कि वह अपने भाई के नाम की अपाचे बाइक लेकर आवश्यक कार्य से पुपरी कोर्ट आए थे। कोर्ट परिसर कटघरे के पास बाइक लगाकर अंदर चले गए। जब वह बाहर निकलकर आया तो बाइक को गायब पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...