उन्नाव, नवम्बर 30 -- पुरवा। क्षेत्र के धौरहरा गांव के रहने वाले संदीप कुमार का पुरवा सोहरामऊ मार्ग स्थिति हबूसा पुलिया के पास नवनिर्मित मकान है। संदीप इस मकान में साइबर कैफे संचालित किए हुए है। शनिवार सुबह संदीप दुकान पहुंचा तो दुकान का शटर खुला देख दंग रह गया। अंदर जाकर देखा तो जीने के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा हुआ था और दुकान में रखा इनवर्टर, बैटरा व प्रिंटर गायब था। संदीप ने दुकान में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। पीड़ित ने गांव के ही एक युवक पर चोरी करने का शक जाहिर किया है। इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...