अयोध्या, नवम्बर 17 -- अयोध्या। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के भीखापुर भोलनपुर में सुनसान देख चोरों ने एक मकान में हाथ साफ कर दिया। मामले की जानकारी पर पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित अभिषेक कुमार दूबे पुत्र स्व.अरुण कुमार का कहना है कि वह 10 नवंबर को परिवार के साथ लखनऊ चले गए थे। 14 नवंबर को एक परिचित मिलने के लिए घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा होने की जानकारी दी। वापस लौट देखा तो आलमारी टूटी और गहने-जेवरात गायब मिले। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात कराई जा रही है। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...