बगहा, जुलाई 21 -- मझौलिया। थाना क्षेत्र के अमवा मझार कृषि फीडर में 11हजार वोल्ट की एचटी लाइन की तार को अज्ञात अपराधकर्मियों ने काट लिया है। साथ ही बिजली के दो पोल को क्षतग्रिस्त किया है।इससे बिजली बिभाग को लगभग 03 लाख 73 हजार 580 रुपये की क्षति हुई है। रैबिट तार की चोरी होने से बिजली विभाग में खलबली मची है।मझोलिया जोन के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार और सहायक वद्यिुत अभियंता विकास कुमार ने घटनास्थल का निरक्षिण कर मझोलिया थाना में एफआईआर किया है। उल्लेखनीय है कि लालसरैया ढाई चौक से लेकर करमवा नदी के किनारे तक 39 पोल पर लगे एसीएसआर रैबिट तार को चोरों ने काट लिया है। तार काटने के क्रम में बिजली के दो पोल को भी क्षतग्रिस्त किया गया है।लगभग दो किलोमीटर के बीच की तार को काटा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 16 जुलाई तक बिजली तार सुरक्षित दिखे थ...