लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के खखरा गांव में गुरुवार रात चोरी की वारदात अज्ञात चोरों द्वारा की गई। जहां चोर खिड़की के रास्ते अंदर दाखिल हो गए और अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। खखरा गांव निवासी दुजई राम गौतम के घर में गुरुवार रात खिड़की के रास्ते चोर घर में दाखिल हो गए। चोरों ने एक खुले कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़ते हुए उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने घर में अलग-अलग कमरों में सो रहे परिजनों को बाहर से बंद कर दिया, जिससे किसी को कोई आहट तक न हो सकी। रात करीब तीन बजे जब परिजनों की नींद खुली और उन्होंने कमरों के दरवाजे बंद पाए, तो शक हुआ। किसी तरह दरवाजे खोलने के बाद उन्होंने पूरे घर की तलाशी ल...