बगहा, अप्रैल 19 -- रामनगर। चोरों ने नगर के बेला गोला आदर्श नगर से एक हलुवाई का काम करने वाले की बाईक उड़ा लीं। इस संबंध में बाईक के स्वामी दिउलिया गांव निवासी बंधु बैठा ने अज्ञात के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया है कि वह आदर्श नगर में वैवाहिक कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए गया था। गली में बाईक खड़ी कर मैं अपने काम पर चला गया। दो घंटा बाद वापस लौटा तो बाईक गायब पाया। प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...