बगहा, नवम्बर 14 -- बैरिया एक संवाददाता माही विवाह भवन में एक शादी समारोह में गया इंदिरा चौक निवासी मनोज चौधरी का बाइक चोरों ने चोरी कर ली है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। उसने बताया है कि वह एक शादी समारोह में माही विवाह भवन में गया था। अपनी बाइक भवन के बाहर लगाकर शादी में सम्मिलित हो गया। कुछ देर बाद जब वापस आया तो उसकी बाइक वहां नहीं था। मालूम हो कि पिछले 15 दिनों में विभिन्न जगहों से तीन से चार बाइक की चोरी हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि जब ठंड की शुरुआत होती है तो चोरों की सक्रियता बढ़ जाती है। इधर लगातार फिर से बाइक चोरी की घटना बढ़ गई है। पिछले माही अंचल गार्ड के भवन के पास से एक बाइक चोरी हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...