दुमका, दिसम्बर 13 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। काठीकुंड थाना क्षेत्र के पाकेरडीह ग्राम निवासी धुरिया देवी के घर से बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा 4 बैल की चोरी कर ली गई। मामले को लेकर पशुपालक धुरिया देवी ने शुक्रवार को स्थानीय थाना मे लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं आवेदन में धुरिया देवी ने बताया है कि गुरुवार रात लगभग 11 बजे के आस-पास अज्ञात चोरों ने बैलों की चोरी की है। पशुपालक धुरिया देवी ने बताया कि उनके दो बेटे घर से बाहर रहते है, अकेले होने का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है। वहीं उन्होंने बताया है कि मैं घर के अंदर थी, तभी बाहर हल्ला हुआ। बाहर निकल कर देखा तो उनके 4 बैल गायब थे। पीड़िता के अनुसार अज्ञात चोर एक पिकअप वाहन और एक छोटी चार पहिया वाहन से आये थे, जो चोरी को अंजाम देकर गांव से आमझरी की...