मऊ, जून 4 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के कस्बा खास मुस्किया में सोमवार की रात लगभग 11 बजे चोर एक घर में घुस गए। घर के एक कमरे में बाक्स में रखे आभूषण और एक मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। कस्बा निवासिनी अंजू ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार की रात हमारा परिवार छत पर सो रहा था। रात में लगभग 11 बजे जब सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। उसी बीच चोर घर में छत के सहारे सीढ़ी से होकर अंदर घुस गए। एक कमरे में बाक्स में रखा जेवर एवं मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह हुई। पीड़िता की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...