हल्द्वानी, फरवरी 13 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। मुखानी थाना क्षेत्र में एक घर से चोरों ने हजारों की नगदी और लाखों के जेवरात उड़ा लिए। वारदात को तब अंजाम दिया गया जब पूरा परिवार अपनी बहन के घर दिल्ली गया हुआ था। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि अभी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। जानकारी के मुताबिक रिवर वैली कॉलोनी, कमलुवागांजा गौड़ निवासी गोपाल कृष्ण नेगी सात फरवरी को अपनी बहन से मिलने दिल्ली गए थे। वह 12 फरवरी की रात हल्द्वानी लौटे तो देखा कि दरवाजे के ताले टूटे हैं। घर के भीतर का सारा सामान बिखरा था और अलमीरा के ताले टूटे थे। लॉकर से करीब 15 हजार रुपये नगद और दो तोले सोने के जेवरात गायब थे। कॉलोनी के अध्यक्ष सेनि.कैप्टन सोबन सिंह भड़ ने बताया कि पूरी रैकी करने के बाद ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोर को पता था पर...