लखीमपुरखीरी, अगस्त 30 -- मितौली थाने की पुलिस चौकी मढ़िया बाजार के गांव दतेली कलां में गुरुवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोर घर से सोने चांदी के जेवर सहित नगदी उठा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। क्षेत्र के दतेली कलां निवासी अमीन किराने की दुकान चलाता है। गुरुवार रात को चोरों ने अमीन के घर को निशाना बनाया। बताते हैं कि दीवार के सहारे चढ़कर चोर घर के अंदर दाखिल हुए। एक कमरे में रखे बक्सों को खंगाल कर चोर ढाई-तीन लाख के सोने चांदी के जेवर व दुकान की 10,000 की नकदी उठा ले गए। पीड़ित अमीन की मामी सबिरा पत्नी स्व. महफूज अली का भी जेवर चोर उठा लें गये। रात करीब 3 बजे लघुशंका के लिए उठने पर पीड़ितों को घटना की जानकारी हुई। घर का सामान अस्त-व्यस्त व्यस्त पड़ा हुआ देखकर पैरों तले से जमीन खिसक गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...