आगरा, नवम्बर 9 -- थाना सदर क्षेत्र के उखर्रा रोड स्थित एक मकान में चोरों ने हाथ कर दिया। सोहन सिंह पुत्र स्व. भीम सिंह ने बताया कि वह सात नवंबर की शाम ड्यूटी पर गए थे। अगले दिन सुबह लौटे तो घर के ताले टूटे मिले। अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और करीब पांच लाख रुपये गायब थे। घटना के समय घर खाली था। अनुमान है कि चोरी आठ नवंबर की रात 1 से 3 बजे के बीच हुई। सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया और फिंगरप्रिंट टीम ने साक्ष्य जुटाए। थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...