देवघर, सितम्बर 7 -- देवघर। रिखिया थाना अंतर्गत पुनसिया से बाइक चोरी कर ली गई है। पुनसिया बलसरा गांव निवासी कुंदन कुमार यादव, पिता- राजन प्रसाद ने अज्ञात पर बाइक चोरी की प्राथमिकी कराई है। जानकारी के अनुसार 3 सितंबर सुबह लगभग 9:30 बजे अपनी हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर- जेएच-21-डी-6293, रंग- लाल लेकर गुपचुप खरीदने पुनसिया गया था। बताया कि बलसारा के बजरंगी चौक से पहले पुनसिया होते हुए खपरोडीह की ओर जाने वाली सड़क पर बाइक जोरिया के पास खड़ी कर हैंडिल लॉक कर दी और पैदल गुपचुप लेने चला गया। कुछ समय बाद जब लौटा बाइक गायब थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...