शाहजहांपुर, फरवरी 6 -- घर के बाहर खड़े ई रिक्शों से चोर 16 बैटरी चुरा ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। बारह पत्थर मोहल्ला के राजेन्द्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात उन्होंने हमेशा की तरह अपने घर के बाहर गेट पर 5 ई रिक्शे खड़े किए थे। रात में चोर ई रिक्शों से 16 बैटरियाँ निकालकर चुरा ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी में एक वैगनार कार तथा दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...