लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- मंगलवार की रात फरधान क्षेत्र के लखनापुर गांव मे अज्ञात चोरों ने एक घर में रखी अटैची से 1500 रुपये और एक जोड़ी पायल चोरी कर ली। रात में ही डायल 112 को सूचना दी गयी है। लखनापुर गांव निवासी बालगोविंद राज ने बताया कि दरवाजे पर एक सप्ताह से सर्कस हो रहा था। सर्कस रात में होता था। मंगलवार को सर्कस का अंतिम दिन था। जिससे भीड़ खूब थी। बाहर सब लोग सर्कस देख रहे थे। तभी कोई चोर कमरे में घुस गया है। उसने अटैची में रखे कपड़ों को कमरे में फेंक दिया। अटैची से चोर 1500 रुपये और एक जोड़ी चांदी की पायल चुरा ले गये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...