कौशाम्बी, मार्च 5 -- सैनी थाना क्षेत्र के थुलबुला गांव निवासी सोनू विश्वकर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात वह और उसके परिवार के सदस्य खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सो गए। इस दौरान दीवार फांदकर छत पर पहुंचे चोर दो सोलर पैनल खोलकर ले जाने लगे। आहट होने पर गृहस्वामी की नींद खुल गई। उसके शोर मचाने पर लोगों ने दौड़ाकर आरोपी थुलबुला निवासी गुड्डू पुत्र गैंता, मोनू पुत्र बिजली व राजेंद्र पुत्र टेकचंद को पकड़ लिया। जमकर पिटाई के बाद तीनों को पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...