पीलीभीत, फरवरी 17 -- बीसलपुर। संवाददाता युवक द्वारा मोबाइल चोरी का अज्ञात चोर के नाम दर्ज कराये गये मुकदमे के बाद पुलिस ने रेलवे क्रांसिंग के निकट दो चोरों को दबोच लिया। इनके पास से 20 मोबाइल बरामद कर उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। हीरापुर दुही निवासी हाल निवासी मोहल्ला दुर्गाप्रसाद प्रमोद कुमार पुत्र राम बहादुर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के नाम मुकदमा दर्ज किया था। सूचना पर पुलिस ने ग्रीन लैण्ड मैजिर लान, देव मैरिज लान, तारा बैंकिट हाल से मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपियों को रेलवे फाटक से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 20 मोबाइल फोन बरामद किये। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पुरानी गल्ला मंडी बिलसण्डा निवासी नितिन गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता, दूसरे ने अपना नाम करेली थ...