रामपुर, जुलाई 30 -- सैदनगर। सोमवार देर रात चोरों के शोर में हुई फायरिंग से युवक को छर्रे लग गए। चरई के खेत में चोर छुपे होने की सूचना पर ग्रामीणों ने घेराबंदी की थी। इस दौरान आपसी फायरिंग से युवक घायल हुआ तो अफरा तफरी मच गई। जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों का शोर मचा हुआ है। चोरों की दहशत में ग्रामीण रातों को सो भी नहीं पा रहे हैं। टोली बनाकर अपने-अपने गांव की हिफाजत के लिए लोग पूरी रात जाग रहे हैं। खौद में सोमवार रात करीब 12 बजे ग्रामीणों को सूचना मिली गांव के पास ही चरई के खेत में कुछ चोर छुपे हुए हैं। चोरों की सूचना मिलते ही पूरे गांव में गदर मच गया। गांव के सैकड़ों लोगों ने लाठी डंडे और हथियार लेकर खेत की घेराबंदी शुरू कर दी। खेत के चारों ओर खड़े होकर ग्रामीणों ने चोरों को ललकारना शुरू किया। इस दौरान खेत से जं...