हाजीपुर, फरवरी 18 -- गोरौल। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के पिरोई समसुद्दीन पंचायत में चोरों के आतंक से ग्रामीणों की नींद हराम हो गयी है और काफी भयभीत हैं। पिरोई गांव के वार्ड नंबर-6 स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-122 में चोरों ने ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं थानाध्याक्ष को लिखित रूप में दी गयी है। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार एवं आंगनबाड़ी सेविका सुधा देवी ने संयुक्त रूप से चोरी की घटना की लिखित शिकायत गोरौल थाने से की है। विद्यालय से समरसेबूल, स्टार्टर एवं सोलर लाइट की बैटरी, लाइट की चोरी होने की बात बतायी गयी। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र से 14.02 किलो का सिलेंडर की चोरी की जानकारी पुलिस को दिया गया है। पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार सिंह ने भी इसकी पुष्टि क...