मेरठ, अगस्त 8 -- लोहियानगर थाना क्षेत्र के ग्राम फफूंडा निवासी युवक ने गांव में चोरों का हल्ला मचाते हुए पोटास से धमाका कर दिया। गांव में चोरों के आने की झूठी अफवाह फैला दी। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम फफूंडा निवासी रजनीश पुत्र ओमपाल सिंह ने बीते पांच अगस्त को गांव में चोरों के आने की झूठी अफवाह फैला दी थी। लोहे के हथौड़े से गंधक पोटास का धमका कर दिया था और चोरों की झूठी अफवाह फैला दी थी। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि दरोगा अक्षय शर्मा की ओर से आरोपी रजनीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...