गंगापार, सितम्बर 22 -- क्षेत्र में हुई चोरी व उचक्कों का रात में आने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीण रात रात भर जगकर पहरेदारी कर रहें है। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत महुलिया गांव निवासी राकेश यादव की महुलिया चौराहे पर मोबाइल आदि की दुकान है।बीती रात उचक्कों ने दुकान पर धावा बोल दुकान से काफी सामान पार कर दिया।उधर बीती रात कुतुबपट्टी उर्फ अहियापुर गांव में एक उचक्का आ गया।जिसे जब ग्रामीणों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय कुतुबपट्टी में घेर लिया तो वह एक राड छोड़कर किसी तरह भाग निकला।ऐसी चोरियों को देख उक्त गांवों व क्षेत्र के तिसौरा, दैलापुर, सराय अब्दुल मलिक आदि गांवों में ग्रामीण रतजगा कर रहें हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...