अमरोहा, जुलाई 29 -- क्षेत्र के दो गांवों में चोरों की अफवाह फैलने के बाद ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ सड़क पर उतर आए। वहीं तीसरे गांव में परचून की दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने नकदी व अन्य सामान चुरा लिया। हालांकि पुलिस सभी घटनाओं की जानकारी से इनकार कर रही है। चोर देखे जाने की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार रात क्षेत्र के गांव घरकुंडा व चौहड़पुर बगद में चोर देखे जाने की अफवाह फैल गई। लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर आ गए। पीआरवी को भी बुला लिया। उधर मुंडा खादर तिराहे पर परचून की दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने इनवर्टर, बैट्री व अन्य सामान समेत दो हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह में जाग होने पर घटना का पता चला। दुकान स्वामी नवाब निवासी गांव चौहड़पुर बगद ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। वहीं प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ऐसी किसी घटन...