मोतिहारी, जून 26 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी घटनाओं का उद्भेदन कर पाने में घोड़ासहन पुलिस पूरी तरह विफल साबित हो रही है। विगत वर्ष 5 नवम्बर की रात शहर के मनीष जयसवाल की दुकान का ताला तोड़ कर नेपाली डेढ़ लाख रुपये तथा आवास का ताला तोड़ कर नकद एक लाख रुपये के अतिरिक्त लाखों रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी की गयी थी। गृहस्वामी उस दिन छठ पूजा के लिए सपरिवार छठ घाट पर गये थे। पुन: 19 फरवरी को लैन ग्राम में अजय कुमार राम नामक शिक्षक के बन्द घर का ताला तोड़ चोरों के द्वारा डेढ़ लाख रुपये नकद व 19 लाख रुये के आभूषण की चोरी कर ली गयी। गृहस्वामी सीवान के गोरैया कोठी में अपनी बहू से मिलने सपरिवार गये थे तथा रात में देर हो जाने के कारण वहीं रूक गये। इन घटनाओं को महीनों बीत गये परन्तु पुलिस को चोरों का सुराग अब तक नहीं मिला है। इधर, ...