वाराणसी, जनवरी 9 -- वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस ने बंद घरों में रेकी कर चोरी करनेवाले गिरोह के चार शातिरों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। गैंग के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैं। एसीपी कैंट नितिन तनेजा और लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि 03 जनवरी को जानकीपुरम (लमही) स्थित बंद मकान में चोरी हुई थी। जिसका मुकदमा लालापुर-पांडेयपुर थाने में दर्ज था। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को परशुरामपुर चौराहे से पुलिस ने घेराबंदी कर बड़ालालपुर के दीपक पटेल, लमही के अभिषेक राजभर, हाशिमपुर के आयुष और मढ़वा के मनोज पटेल को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से लाखों के आभूषण, नगदी और एक बाइक बरामद हुई। आरोपी चोरी के गहनों को लोगों को बहलाकर बेच दिया करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...