लखीसराय, अप्रैल 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास ओवर ब्रिज के नीचे स्थित बसे महादलित टोला में बीती रात चोरों ने दो घरों में धावा बोलकर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस वारदात से इलाके में दहशत और भय का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, चोरों ने रवि मल्लिक और मिथुन मल्लिक के घर को अपना निशाना बनाया। रवि मल्लिक के घर से लगभग 50 हजार रुपये मूल्य के सामान चोरी हुए हैं, जिसमें बर्तन, कपड़े और अन्य घरेलू सामान के साथ-साथ उनका ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड सहित कई जरूरी दस्तावेज भी शामिल हैं। वहीं मिथुन मल्लिक के घर से बेटे की शादी के लिए लाए गए गहने, चांदी की पायल, सोने के जेवरात तथा अन्य कीमती सामान चोरों ने चुरा लिए। चोरी गई संपत्ति का अनुमानित मूल्य एक लाख रुपये से अधिक बताया जा...