रामपुर, जुलाई 6 -- शुक्रवार की रात पुलिस ने ग्राम परम मार्ग पर बोलेरो पिकअप को रोक कर तलाशी ली तो पिकअप के पीछे बंधे इंजन के बारे में बोलेरो सवार उचित जवाब नहीं दे सके। जिसपर पुलिस दोनों युवकों को पिकअप और इंजन सहित कोतवाली ले आई। जहां सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम परम गांव निवासी शिवम और कृष्ण पाल बताया। उन्होंने पुलिस को बताया कि इंजन गांव निवासी जमुना प्रसाद के खेत से चोरी किया था और उसे बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...