किशनगंज, अक्टूबर 12 -- पोठिया। निज संवाददाता शनिवार को पोठिया थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अंजय अमन ने चोरी घटना का महज 24 घंटे में किया उद्भेदन, चोरी की गई सभी समान सहित अप्राथमिकि आरोपी को भी किया गिरफ्तार। दरअसल पोठिया थाना क्षेत्र के जालापुर गांव से सटे इंजीनियर इंडिया लिमिटेड की ओर से जलालपुर में इंटरमिडियट पिगिंग कम पपिंग स्टेशन 2 का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमे बीते 10 अक्टूबर को पोर्ट केबिन कार्यालय के मुख्य द्वार का एल ड्रॉप तोड़कर कई प्रकार के इलोकट्रॉनिक महंगी सामानों का चोरी हो गया था। जिसे लेकर कंपनी के रंजन कुमार वर्मन सहायक जनरल मैनेजर ने शुक्रवार को पोठिया थाना में अज्ञात लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। श्री अमन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसी कड़ी के तहत श्री अमन के ...