गिरडीह, अप्रैल 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पचंबा पुलिस ने तीन दिन पूर्व चोरी हुई बाइक बरामद कर ली है। वहीं इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवकों में पचंबा थाना क्षेत्र के नावाटांड़ निवासी मो ताज हसन एवं निसार अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सोमवार को दोनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में प्रस्तुत किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया। पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि खावा निवासी युगल किशोर यादव की बाइक उसके घर के बाहर से 25-26 अप्रैल की मध्य रात्रि चोरी हो गई थी। इस संबंध में युगल की शिकायत पर अज्ञात चोर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। अनुसंधान के क्रम में चोरी गई बाइक को लेकर सुरा...