मधुबनी, अगस्त 26 -- बासोपट्टी। थाना पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए एक बाइक चोर को सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की गई बाइक भी पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद कर ली है। यह बाइक चोरी रविवार की रात करीब एक बजे की गई थी। जिसे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया था। गिरफ्तार युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बासोपट्टी पूर्वी पंचायत के राजेश्वर मंडल के 24 वर्षीय रंजय कुमार मंडल के रूप में किया गया है। यह बाइक विधायक के घर के सामने से चोरी की गई थी चोर ने बाइक को एक मोटरसाइकिल गैरेज में रखा था। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को उसके घर से धर दबोचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...