सोनभद्र, अगस्त 25 -- अनपरा, संवाददाता। अनपरा थाना क्षेत्र में औड़ीमोड़ स्थित केके अस्पताल के निकट मुख्य हाइवे पर बीते 21/22 अगस्त 2025 की रात्रि में एक ट्रेलर एवं एक हाईवा वाहन से अज्ञात चोरों द्वारा की गयी कुल चार बड़ी बैटरियों की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। दो बैटरी चोरों को चोरी गयी चारों बैटरियों के संग धर दबोच पुलिस ने जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष एसपीवर्मा ने बताया कि वाहन स्वामी भोला सिंह (निवासी-आदर्शनगर, थाना अनपरा) ने अपनी तहरीर में बैटरी चोरी की सूचना दी थी जिस पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सहायता से अपराधियों की तलाश की गई। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने कुबरी पहाड़ी काली माता मंदिर के निकट दो अभियुक्तों को एक मोटरसाइकिल पर दो चोरी की बैटरियों के साथ गिरफ्तार किया। आरो...