भागलपुर, मई 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्मार्ट सिटी की ओर से चारदीवारी मरम्मत करने का काम किया जा रहा है। पिछले एक साल से कंपाउंड की चार जगहों पर चारदीवारी से चोरी हो चुकी ग्रिल की जगहों पर अब स्थायी दीवार का निर्माण किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह निर्णय लिया गया है कि जहां-जहां से ग्रिल चोरी हुई है, वहां अब स्थायी दीवार का निर्माण किया जाएगा। यह दीवार न केवल सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि कंपाउंड की बाउंड्री को भी मजबूत करेगी। पुलिस से भी निगरानी की अपील पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर तिलकामांझी, जोगसर और बरारी पुलिस से भी अपील की जाएगी कि वे सैंडिस कंपाउंड के इन संवेदनशील इलाकों में नियमित रूप से निगरानी बढ़ाएं।...