कोडरमा, मई 28 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। गझंडी-कोडरमा स्टेशन के बीच स्थित आरएच वन रिले रूम का दीवार तोड़कर कॉपर प्लेट चोरी मामले में आरपीएफ ने एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। जबकि एक व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राहुल कुमार (पिता सरजून यादव, पता सवलचक, थाना टनकुप्पा, जिला गया, बिहार निवासी) के रूप में हुई। आरपीएफ ने उसके पास से चोरी के कॉपर प्लेट को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर हीं भागे दूसरे युवक पवन कुमार (पिता दिलीप यादव, गया, बिहार निवासी) को गझंडी रेलवे यार्ड से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि बरामद सामान की कीमत करीब 39 हजार रुपए आंकी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...