सोनभद्र, दिसम्बर 2 -- अनपरा,संवाददाता। बीना वर्कशाप से बीते आठ नवम्बर को चोरी किया गया होलपैक डंपर इंजन मंगलवार को शक्तिनगर पुलिस ने कहरौल के निकट बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष रामदरश राम व चौकी प्रभारी जितेन्द्र सरोज की संयुक्त टीम ने बताया कि नामजद आरोपी एनसीएल चालक रामसजीवन पुत्र देव मूरत की निशानदेही पर इंजन की बरामदगी और बाहर ले जाने में इस्तेमाल किया गया एनसीएल का ट्रक दोनों कब्जे में ले लिए गये है। नामजद निजी कम्पनी का सुरक्षा गार्ड धनकुमार यादव,इंजन को खरीदने वाला कबाड़ व्यवसायी,गेटपास बनाने वाले एनसीएल कर्मी समेत अन्य तमाम आरोपी फिलहाल अभी फरार बताये गये है। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे मामले की एनसीएल विजिलेंस की टीम ने भी अलग से जांच शुरू कर दी है जिससे विभागीय कर्मियों में हड़कम्प मच गया है। आरोपी रामसजीवन ने ...