देवरिया, नवम्बर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। चोरी के ई- रिक्शा के साथ सोमवार को कोतवाली पुलिस ने तीन चोरों को दबोच लिया। उनसे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। ई- रिक्शा 7 नवंबर को शहर के भटवलिया से चोरी हुई थी। सदर कोतवाली के भटवलिया निवासी दिनकर सिंह की ई- रिक्शा 7 नवंबर की रात को उनके मकान के सामने से चोरी हो गई थी। मामले में उन्होने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरूद्ध केस दर्ज कराया था। सोमवार को पुलिस ने शहर के भीमखपुर रोड से मुखबिर की सूचना पर ई- रिक्शा को बरामद किया तथा उसके साथ तीन चोरों को भी दबोच लिया। पूछताछ में चोरों ने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र ब्रिजा प्रसाद व शाकिर पुत्र फौउदार अंसारी निवासी खरजरवा सदर कोतवाली तथा गुड्ड पुत्र विक्रम गोस्वामी निवासी कोईलादवा थाना माणीप...