गोरखपुर, अगस्त 17 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के जंगल कौड़िया में ताल से मछली मारने से मना करने पर मारपीट का मामला सामने आया। पुलिस आरोपितों पर केस दर्ज कर जांच कर रही है। जंगल कौड़िया टोला भवनबारी निवासी राम अशीष निषाद ने पीपीगंज पुलिस को बताया कि मेरे मछली पालन वाले ताल में डीहाघाट अमहवा निवासी लालू, राजन निषाद, परमेश्वर निषाद,सत्यम, नवमी, तथा तीन अज्ञात लोगों ने चोरी से मेरे तालाब में मछली मार रहे थे। रखवाली करने वाले लोगों ने देखा तों यह लोगों ने रखवाली करने वाले लोगों को गाली गुप्ता देते हुए मारा-पीटा। इसपर पीपीगंज पुलिस ने पीड़ित राम अशीष निषाद की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने चोरी से मछली मारने के आरोपी लालू, राजन, परमेश्वर, सत्यम, नौमी तथा तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...