पीलीभीत, मार्च 6 -- बरखेड़ा। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम करनापुर निवासी ब्रह्मस्वरूप पुत्र बिहारी लाल ने कोर्ट के आदेश पर थाना बरखेड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमे कहा गया कि 18 जनवरी को रात में गांव के ही देवदत्त पुत्र रामपाल ने अपने मिलने वाले ठेकेदार पप्पू निवासी ग्राम दियोरिया कलां के साथ मिलकर उसके खेत में खड़े यूकेलिप्टिस के पेड़ों में से एक यूकेलिप्टिस का काफी पुराना पेड़ जिसकी कीमत 14 हजार रुपये थी चोरी से काट लिया और बेच दिया। काटे गये पेड़ की तने देवदत्त के घर पर पड़ी हुई हैं। इसकी शिकायत उसने पुलिस से की लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। कोर्ट के आदेश पर बरखेड़ा पुलिस ने चोरी से पेड़ काटने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...