रुडकी, अगस्त 29 -- थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मुकर्मपुर कालेवाला में स्थित अपने खेत से चोरों द्वारा पेड़ काटे जाने का आरोप लगार कार्रवाई के मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार अलावलपुर गांव निवासी भोपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि उनका खेत मुकर्मपुर कालेवाले के जंगल में है। बुधवार की रात चोरों ने खेत के किनारे खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ काट दिए। पिकअप वाहन खेत में फंसने पर चोर वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। उप निरीक्षक विनय मोहन त्रिवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वाहनों के अभिलेखों के माध्यम से आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...