गौरीगंज, अप्रैल 18 -- भादर। रास्ते की भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल अवैध कब्जेदार चोरी से काट ले गए। लेखपाल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रामगंज थाना क्षेत्र के गांव अग्रेसर में रास्ते की भूमि पर अवैध कब्जा कर गेहूं व सरसों की फसल उगाई गयी थी। 10‌ व 13 अप्रैल को राजस्व विभाग ने नोटिस जारी कर ग्राम प्रधान व अन्य लोगों को फसल न काटने की हिदायत दिया था। हल्का लेखपाल ने फसल की नीलामी करने की सूचना दी थी। हल्का लेखपाल ने गांव के कई लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर चोरी से गेहूं की फसल काटने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी रामगंज कृष्ण मोहन सिंह ने बताया मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...