लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- धौरहरा रेंज के कर्मियों ने पढुआ थाने के मोटेबाबा गांव में एक घर से करीब 70 कुंटल खैर की लकड़ी बरामद की है। लकड़ी जिस घर से बरामद की गई है, उस घर के लोग कई महीनों से मजदूरी करने उत्तराखंड गए हुए हैं। वन कर्मियों के मुताबिक इस इलाके में तस्कर बहराइच के जंगलों से खैर की लकड़ी का अवैध कारोबार करते हैं। धौरहरा रेंज के दरोगा कृष्ण लाल, फॉरेस्ट गार्ड मोहित कुमार, अंबुज, उत्तम पांडे, अजय दीक्षित आदि ने पढुआ थाने के मोटेबाबा गांव में छापेमार कार्रवाई की। यहां जियाराम के घर में खैर की 70 कुंटल लकड़ी बरामद की गई। जियाराम कई महीनों से परिवार सहित उत्तराखंड में मजदूरी कर रहा है। तस्करों ने खाली पड़े घर में लकड़ी इकट्ठा की। वनकर्मियों के मुताबिक यह लकड़ी कतर्निया के मौरौहा बीत से काटी गई है। तस्करों ने जंगल से लकड़ी काटकर नदी पार मोट...