औरंगाबाद, फरवरी 20 -- मदनपुर प्रखंड के ग्रामीण इलाके में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व एडीओ शिवरतन लाल तथा जेई शिवरतन लाल व राकेश कुमार राम कर रहे थे। छालीदोहर निवासी शंकर यादव मूर्गी फार्म में अवैध रुप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। उनसे 45500 जुर्माना लगाया गया है। दलेल बिगहा निवासी विष्णुपत साव बिना कनेक्शन के मोटर से खेत की सिंचाई कर रहे थे। उनसे 43708 रुपए जुर्माना लगाया गया है। बडी छेछानी के अमरेश यादव बिना कनेक्शन के घर में बिजली जला रहे थे। इसी गांव के विजय यादव व अनुज यादव अवैद्य रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। दलेल बिगहा की बागमती देवी के घर में स्मार्ट मीटर को बाईपास कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। इन सबों से 32378 रुपए फाइन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...