कुशीनगर, जून 3 -- कुशीनगर। जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के देवराड़ पिपरा निवासी स्व. महानंद तिवारी के पौत्र शांतनु पांडेय ने पुलिस से शिकायत की है कि उनके विपक्षी बीते एक जून को चोरी से उनके बागीचे से आम तोड़ कर चुरा ले गये। इसके पहले भी चोरी से आम तोड़ रहे थे तो कोतवाली पुलिस के साथ ही पीआरवी ने मौके पर पहुंच कर आम न तोड़ने की हिदायत दी थी। इसके बावजूद कानूनी कार्रवाई से बेपरवाह होकर विपक्षी चोरी से आम तोड़ ले गये। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...