मथुरा, दिसम्बर 10 -- थाना मांट पुलिस ने मंगलवार रात यमुना एक्सप्रेस-वे राधारानी अंडर पास के नीचे से चेकिंग के दौरान तीन युवकों को चोरी-लूट की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद कर चालान किया।। थाना प्रभारी निरीक्षक मांट जसवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार रात उप निरीक्षक भुवनेश दीक्षित, अरविन्द कुमार, अवधेश कुमार, बिजेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर गश्त पर थे। पुलिस टीम ने सूचना पर रात करीब ढाई बजे यमुना एक्सप्रेस वे के राधारानी अंडर पास के समीप से चेकिंग के दौरान चोरी/लूट की योजना बनाते तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े युवकों ने अपने नाम बोसू, पुच्ची उर्फ अलीम निवासीगण मांट राजा,मांट और चांद खां निवासी गांव रतना, सासनी, हाथरस बताया। इनके कब्जे से ती...